बरेली। शहर के मढ़ीनाथ उपकेंद्र की क्षमतावृद्धि पांच एमवीए से बढ़ाकर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगवाया गया। मंगलवार को कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने फीता काटकर विधिवत पूजन करके उद्घाटन किया ताकि मढ़ीनाथ और शांतविहार क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली कटौती से निजात मिले। इससे पहले सुभाषनगर, मढ़ीनाथ, शांति विहार, पटेल विहार, विश्वनाथ पुरम, वीरभट्टी, सनैया, सिठौरा के उपभोक्ताओं को निजात दिलाने के लिए करगैना साउथ सिटी पर 220 केवीए का ट्रांसमिश्न शुरू कराया। विधायक ने बताया कि करगैना पुलिस चौकी के पास एक बिजलीघर प्रस्तावित है। जिसका शीघ्र कार्य शुरू होगा ताकि जनता को बिजली कटौती न झेलनी पड़ी। इस दौरान अधिशाषी अभियंता 33 केवी महावीर सिंह, अधिशासी अभियंता 11 केवी सुरेंद्र कुमार गौतम, एसडीओ अभिषेक कपासिया, अरुण कश्यप, राजू मिश्रा, सोनू कालरा, अमरीश कठेरिया आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव