मझौलिया प्रखंड के बरवा सेमराघाट पंचायत में क्रियान्वित विकासात्मक योजनाओं का डीएम ने लिया जायजा

*योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी का दिया निदेश।बिहार / मझौलिया- जिलाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचंद्र देवरे ने बुधवार को मझौलिया प्रखंड अंतर्गत बरवा सेमराघाट पंचायत में क्रियान्वित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित विभागीय अधिकारियों को कार्यों में गुणवता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करने एवं निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्यों को पूरा करने का निदेश दिया गया है। उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को क्षेत्र में आवेदन देने वाले किसानों को सिंचाई हेतु विद्युत कनेक्शन देने में तेजी लाने का निदेश दिया है।जल-जीवन-हरियाली योजना से ली गयी योजनाओं में तेजी लाने, चहारदीवारी विहीन विद्यालयों में मनरेगा से चहारदीवारी निर्माण कराने का भी निदेश दिया गया है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में शामिल मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना एवं गली-नाली पक्कीकरण योजना में भी त्वरित क्रियान्वयन करने एवं मापीपुस्त में अंकित करने का निदेश दिया गया है।जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान बघम्बरपुर से सेमरा पथ में क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया के निर्माण हेतु ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया है। उन्होंने जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के प्रबंधक को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं कुशल योजना प्रोग्राम से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को आच्छादित करने का निदेश दिया है।इसी क्रम में जिलाधिकारी डाॅ0 देवरे बघम्बरपुर के ग्रामीणों से भी रूबरू हुए, जहां कई ग्रामीणों ने उनके समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। इस दौरान अधिकांश ग्रामीणों द्वारा चीनी मिल पर गन्ना मूल्य भुगतान में विलंब करने की बात कही गयी। बारी-बारी से ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान हेतु मिल प्रबंधन को सख्त निर्देश दिया गया है। शीघ्र ही पूर्व के बकाया राशि का भुगतान मिल प्रबंधन द्वारा किये जाने की बात कही गयी है। उन्होंने अन्य समस्याओं के लिए आॅन द स्पाॅट उपस्थित अधिकारियों को यथाशीघ्र उनके निष्पादन का निदेश दिया गया है।निरीक्षण के दौरान कतिपय कार्यों के अनुश्रवण एवं कर्तव्य में लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी द्वारा मझौलिया के अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से शोकाॅज करने का निदेश दिया गया है।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा बघम्बरपुर गांव के वार्ड नंबर 10 में मत्स्यपालक किसान देवानंद सिंह के जल संरक्षण पर आधारित मत्स्य पालन विधि (बायोफ्लाॅक) के टैंकों का भी अवलोकन किया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्रीमती निताशा गुड़िया, ओएसडी, श्री बैधनाथ प्रसाद, जिला मत्स्य पदाधिकारी, श्री मनीष श्रीवास्तव, कार्यपालक अभियंता, विद्युत, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मझौलिया प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीओ, मनरेगा पीओ आदि अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।- राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।