मझौलिया थाना परिसर के जनता दरबार मे कानून का उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही

बिहार /मझौलिया – जनता कानून के साथ खिलाफ नहीं करे।इसका उलंघन करने वाले पर कड़ा रुख अपना कर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उक्त बातें मझौलिया अंचलाधिकारी प्रबीन कुमार सिन्हा ने शनिवार को थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों को समझाते हुए कही।उक्त अवसर पर थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता भी समौजूद थे। अंचलाधिकारी श्री सिन्हा ने फरियादियों से अपील किया कि जमीन संबंधी विवाद में आपसी समझौता के साथ मामलों का निष्पादन करें अन्यथा कानून का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेजा जाएगा। वहीं थाना अध्यक्ष श्री गुप्ता ने फरियादियों से अपील किया कि बेवजह मामलों को तूल नहीं पकड़ाये। अधिकतर मामलों में देखा जा रहा है कि बिचौलियों के चक्कर में फस कर व्यक्ति झूठा मुकदमा करने थाना पर पहुंच जाते हैं ।इससे बिल्कुल परहेज करें। पुलिस प्रशासन आप लोगों के सहयोग के लिए मुस्तैद है । जनता दरबार में दर्जनों मामलों का कागजात देखने के बाद ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।इसमें अधिकतर मामला रास्ता का विवाद तथा अवैध रूप से जमीन पर दखल कब्जा करने, अतिक्रमण करने आदि का मामला छाया रहा ।जनता दरबार में मझरिया शेख के मिश्री सहनी बनाम राजवंशी सहनी ,अवहर कुड़िया के शंभू राम बनाम जितेंद्र राम मठिया वृत्त के वशिष्ठ पांडे बनाम अर्जुन साह समेत दर्जनों फरियादियों के कागजात का अवलोकन कर जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। इस जनता दरबार में थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता दरोगा के पी यादव एएसआई पंकज कुमार सिंह राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार देवेंद्र किशोर तिवारी समेत थाना के अधिकारी उपस्थित थे।

-राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *