भदोही- हर दिल अजीज नगर पालिका परिषद भदोही के वरिष्ठ सभासद एवं वरिष्ठ समाजसेवी गुलाम हुसैन संजरी शनिवार देर शाम मर्यादपट्टी स्थित हजरत सैयद सालार मसऊद गाजी रहमतुल्लाह अलैह की बारगाह में हाजरी देने का शरफ़ हासिल किया तो वहीं मजार परिषर में बिछाए जा रहे मार्बल पत्थर व वजू खाने का भी निरीक्षण किया। श्री संजरी ने आगामी 6 मई को हजरत सैयद सालार मसऊद गाजी रह. के सालाना उर्स को देखते हुए मेला परिषर में हो रहे साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था तथा पेयजल व्यवस्था का भी जायजा लिया। वहीं श्री संजरी ने कहा भदोही में लगने वाले ऐतिहासिक गाजी मियां का मेला हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक और आपसी भाई चारे का नजीर होता है। कहा मेले में दूर दराज से आने वाले हिन्दू मुस्लिम श्रद्धालुओं का विहंगम दृश्य आस्था के फूल लिए भाई चारा अम्न और मोहब्बत का दीप जलाते है। श्री संजरी ने कहा यहां का कण-कण भदोही की अदब तहजीब भाई चारा मोहब्बत एकता का संदेश देता है। उन्होंने कहा पूर्व के कार्यकाल के समय मे ही मजार परिषर के अंदर मार्बल पत्थर व वजू खाना निर्माण को हरी झंडी दी गई थी जिसे वर्तमान में पूरा करने का सौभाग्य मिला। श्री संजरी ने बारगाहे मसऊद गाजी में भदोही की अम्न मोहब्बत भाई चारे की दुआ की।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी
मजार परिषर में हो रहे निर्माण का अकास्मिक किया निरीक्षण
