शेरकोट/बिजनौर- मच्छरों द्वारा चल रहे रोगो से परेशान जनता के हाल को देखते हुए नगर पालिका ने मच्छर मारने के लिए फॉगिंग कराया गया । शेरकोट नगर पालिका द्वारा फागिंग मशीन से गली मोहल्लों में नालियों के आसपास फागिंग कराया गया । शेरकोट में चल रहे मच्छर के प्रकोप के चलते तरह तरह के बुखार व बीमारियों से शेरकोट की जनता त्रस्त है इसी के मद्देनजर नगरपालिका ने जनता को राहत पहुंचाने के नजरिए से आज शहर भर में फागिंग कराया गया । नगर क्षेत्र के आसपास भरे पानी में मच्छरों का परिवार बड़ी तेजी से फैल रहा है। मच्छरों के साथ साथ नगर में कई तरह के बुखार अपने पैर पसार रहे हैं जैसे मलेरिया डेंगू मच्छर जनित रोग मरीजों में देखे जा रहे हैं। इसी के रोकथाम के लिए नगर पालिका ने संज्ञान लेते हुए नगर के वार्ड के अनुसार फागिंग प्रक्रिया शुरू की। फागिंग टीम ने गलियों गलियों फागिंग वैन से फागिंग की। जिसको नगर वासियों ने काफी सराहा। जिसमें कर्मचारी शुभम, अमर सिंह, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट अमित कुमार रवि