बरेली। थाना किला क्षेत्र के मलूकपुर मोहल्ले में प्राचीन बंदरों वाला हनुमान मंदिर के सामने शराब की दुकान खोलने पर लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर दुकान हटवाने की मांग की है। साथ ही लोगों ने चेतावनी दी है कि जब तक दुकान नहीं हटेगी तब तक मंदिर के कपाट नहीं खोले जाएंगे। मलूकपुर निवासी संदीप सोन, ज्ञानवती आदि ने बताया कि कुछ दिन पहले प्राचीन बंदरों वाला हनुमान मंदिर के सामने कुछ लोगों ने शराब की दुकान खोल दी है। इससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी समस्याएं होती हैं। लोग पूजा करके वापस हो रहे होते हैं तब शराबी उनके साथ अभद्रता करने से नहीं चूकते हैं। साथ ही मंदिर के सामने शराब की दुकान खोलना ठीक नही है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि शराब की दुकान यदि नहीं हटी तो वे लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लोग पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।।
बरेली से कपिल यादव