वाराणसी/जंसा -जंसा-रामेश्वर पंचकोशी मार्ग लबे रोड स्थित प्राचीन सूर्यदेव मंदिर के समीप 50 मीटर के दूरी पर देशी.अँग्रेजी व बियर की दुकान खुलने से कुरसातों गाँव के ग्रामीणों सहित साधु संतों मे आक्रोश व्याप्त है।जंसा थाने से महज 200 मीटर कुरसातों गाँव मे जंसा के लिये आवंटित शराब की दुकान खुलने के विरोध मे ग्रामीणों ने गत 6 अप्रैल को राधेश्याम सिंह उर्फ लल्लू बाबा गौ रक्षा प्रमुख काशी के नेतृत्व मे दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम राजातालाब ईशा दुहन को पत्रक देकर उनसे माँग की थी की अतिशीघ्र पंचकोशी मार्ग से दुकान अन्यत्र हटवाई जाये ताकि लोगो मे प्राचीन सूर्य मंदिर के प्रति गरिमा बनी रहे।पत्रक दिये एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी दुकान हटवाने को लेकर शासन द्वारा आज तक कोई उचित कार्यवाही नही की गयी।इस बाबत कई बार जिला आबकारी अधिकारी वाराणसी व एसडीएम राजातालाब से सम्पर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन फोन रिसीव नही हुआ।पत्रक देने वालो मे अनिल सिंह पूर्व प्रधान.राजेश कुमार सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य.आशिष.पुनवासी राजभर.गुड्डू.महेन्द्र.सुनील.ओमप्रकाश.काशी.नागेंद्र.बृजेश इत्यादि लोग रहे।
संवाददाता:-वाराणसी से एस के श्रीवास्तव विकास