बरेली। भ्रष्टाचार के आरोप मे थाना इज्जतनगर के वसंत बिहार कॉलोनी निवासी राजकुमार को झूठे आरोपों मे फंसाने के मामले मे एसपी सिटी कार्यालय के सर्विलांस सेल के दो सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह की जांच में दोनों सिपाहियों पर आरोप सही पाए गए। उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपित सिपाही सतीश गुप्ता व महेंद्र कुमार के विरुद्ध भ्रष्टाचार की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों पर इज्जतनगर के रहने वाले युवक से मोबाइल चोरी के आरोप मे जेल भेजने का डर दिखाकर 10 हजार रुपये वसूलने का आरोप है। इस मामले मे पीड़ित ने वीडियो रिकॉर्डिंग बनाकर आईजी से शिकायत की थी। आइजी रेंज रमित शर्मा ने पूरे मामले में जांच बैठाई थी। उनके आदेश पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने एसपी क्राइम को जांच दी थी। जांच मे आरोप सही पाए जाने के बाद दोनों सिपाहियों के खिलाफ इज्जतनगर थाने मे भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसके साथ ही दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव