भोजीपुरा मे वाहन की टक्कर से ऑटो चालक सहित दो की मौत

भोजीपुरा, बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे दोहना टोल टैक्स के समीप नैनीताल हाइवे पर बहेड़ी की ओर जा रहे ऑटो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें आटो चालक व सवार सहित दो की मौत हो गई। थाना क्षेत्र के पचदौरा दोहरिया निवासी जुल्फिकार अली उर्फ नन्हे (45) सवेरे ऑटो चलाने निकले थे। वह जंक्शन से बुकिंग करके अख्तियारपुर निवासी भूरा (35) को लेकर भोजीपुरा जा रहे थे। टोल प्लाजा से 300 मीटर की दूरी पर अज्ञात वाहन ने पीछे से उनके आटो मे टक्कर मार दी। आटो अनियंत्रित होकर टोल प्लाजा के रेटलिस्ट बोर्ड मे जा घुसकर फंस गया। राहगीरों ने कोशिश कर पीछे बैठे भूरा को तो निकाल लिया लेकिन चालक जुल्फिकार अगले स्टेरिंग मे फंस गया जिसको टोल प्लाजा की टीम ने हाइड्रा मशीन से राहगीरों की मदद से निकला। हादसे में चालक व सवारी दोनों मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए थे उन्हें अस्पताल भिजवाया गया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। भोजीपुरा पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है। आगे की कार्यवाही जारी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *