बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे दुकान बंद करके घर जा रही बुजुर्ग महिला को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को सील करके पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। भोजीपुरा के गांव घंघोरा घंघोरी निवासी 70 वर्षीय शारदा देवी शनिवार देर शाम अपनी दुकान बंद करके घर जा रही थी। नैनीताल रोड पर जब वह अभयपुर तिराहा पार कर रही थीं तो तेज रफ्तार बाइक सवारों ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार भी फिसलकर सड़क पर गिरकर घायल हो गए। बाइक सवार दोनों युवकों को भी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। सूचना पर शारदा देवी के परिवार वाले और पुलिस मौके पर पहुंची। आ गए। परिवार वाले उन्हें पास के मेडिकल कालेज में ले गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव