भोजीपुरा (बरेली)- भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के सपा के प्रबल प्रत्याशी वरिष्ठ सपा नेता पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम अंसारी ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में ग्राम तिलयापुर, लक्ष्य मियांपुर, भोजीपुरा, अभय पुर , नौआ नगला, परसों नगला, धौरा टांडा , कमुआ मकरुका,रिठौरा आदि गांवों कस्बों का सघन दौरा कर सपा की सरकार बनाने की अपील की उन्होंने लोकप्रिय नेता युवाओं की धड़कन अखिलेश यादव के प्रदेश के पूर्व में किए गए विकास कार्यों का बखान किया तो वही इस्लाम ने कहा कि भोजीपुरा क्षेत्र का विकास में कायाकल्प होगा और “बिलवा पर कृषि विश्वविद्यालय “बनवाया जाएगा उन्होंने कहा जनता के दुख दर्द में साथ रहना हमेशा मेरी आदत रही है और यह काम हमेशा जारी रहेगा क्योंकि यह विधानसभा क्षेत्र मेरी कर्म भूमि है बस आपके प्यार स्नेह सहयोग की जरूरत है इन सब मौके पर प्रधान इम्तियाज हुसैन ,साकिर हुसैन, नत्थू लाल मौर्य ,प्रधान रियाजुद्दीन ,हरचरण राठौर, डॉक्टर इरशाद अंसारी, पूर्व जिला पंचायत इश्तियाक अंसारी ,दीप चंद्र कश्यप, सभासद प्रतिनिधि इंतजार अहमद अंसारी, प्रवेश कुमार मोर्य, फैसल मलिक, मोहम्मद शाहिद चौधरी ,भगवानदास मोर्य, हेमराज राठौर , मोंराज सिंह यादव ,चंद्रशेखर यादव चंदू ,भूरा अंसारी, प्रधान सलमान, मोहम्मद चांद अंसारी ,सहित भारी संख्या में लोग उनके साथ मौजूद रहे कई स्थानों पर भाजपा छोड़ लोग सपा में शामिल हुए जिनका उन्होंने भव्य स्वागत किया।
– बरेली से तकी रज़ा