बिहार /मझौलिया – भूमि विवाद में पीटपीट कर हुई हत्या के मामले में मझौलिया पुलिस ने मृतक के पुत्र जौकटिया शेख टोली निवासी मुहम्मद बलाल के आवेदन पर थाना कांड संख्या 343/2021 धारा 341,323,324,307,302 ,34 भादवि के तहत मुहम्मद आफताब, सोहैल आलम, नेहाल आलम,सबाना खातून तथा हुस्नआरा को प्राथिमिकी अभियुक्त बनाया है । उक्त जानकारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने दी ।उन्होंने बताया कि 20 जून की संध्या भूमि विवाद में हुई मारपीट में शेख नजरुल की मृत्यु इलाज के दौरान रहमानिया अस्पताल मोतिहारी में हो गई थी । अनुसंधान कर्ता अशोक साह ने बताया कि प्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट