कुशीनगर- प्रदेश मे एक ओर जहाँ प्रकृति ने आँधी-तूफान और ओलावृष्टि का तांडव मचा रखा है जिसके सम्बंध मे समय समय पर मौसम विभाग द्वारा एलर्ट जारी किया जा रहा है।वही कुछ जगहों पर भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है।उमस भरी गर्मी लोगों का जीना दूभर कर रही है।जनपद मे भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही है।इसी को देखते हुए माननीय जिलाधिकारी कुशीनगर की अनुमति से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के कक्षा एक से आठ तक के समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के संचालन समय मे परिवर्तन किया है।अभी तक सभी विद्यालय प्रातः आठ बजे से अपराह्न एक बजे तक संचालित हो रहे थे किन्तु कल से प्रातः सात बजे से ग्यारह बजे तक संचालित होगें।
बता दें पिछले दिनों समय परिवर्तन की मांग को लेकर विशिष्ट बीटीसी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला था।उक्त के क्रम मे आदेश जारी होने पर शिक्षक संघ ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
– कुशीनगर से जटाशंकर प्रजापति की रिपोर्ट
भीषण गर्मी के चलते विद्यालयी समय मे हुआ परिवर्तन
