हरिद्वार/रुड़की- रुड़की के रामनगर में आज नगर निगम व प्रशासन की टीम रामनगर की गली नबर दो में अतिक्रमण हटाया। इस दौरान टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। लेकिन प्रशासन के कड़े रुख के आगे किसी की एक न चली।
प्रशासन को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि गली नंबर 2 के कुछ लोगों ने गली की नाली पर अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ है। और इस कारण जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है। आज प्रशासन व नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ गली नम्बर दो पहुंची और अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के साथ-साथ भारी पीएसी बल भी मौजूद रहे। इस दौरान टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। लेकिन प्रशासन के कड़े रुख को देखते हुए किसी की एक न चली। एएसडीएम प्रेम लाल ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ प्रसाशन का अभियान जारी रहेगा। और लोगों से अपील की कि वह इसमे सहयोग करें। टीम में नायब तहसीलदार कानूनगो राजेश त्यागी, लेखपाल अनिल गुप्ता,लेखपाल संदीप सैनी, लेखपाल सुभाष चौहान, लेखपाल रितुराज आदि मौजूद रहे।
जनप्रतिनिधि को मौके पर बुलाने की लोगों ने की मांग…..
अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान गली के लोग जनप्रतिनिधि को मौके पर बुलाए जाने की मांग करते रहे। लोगों का कहना था कि हमने वोट देकर जिसे जनप्रतिनिधि बनाया है वह आज क्षेत्र के लोगों की तरफ देख तक नही रहे। कुछ लोगों ने जनप्रतिनिधि का प्रयास किया लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ होने से लोगों का पारा चढ़ गया।
प्रशासन ने बनवाए और अब तोड़ दिए…
अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान लोगों का आरोप था कि प्रशासन के कहे अनुसार उन्होंने अपने पैडे बनवाये थे। जिसमे उनके हजारों का खर्चा हुआ। लेकिन अब 15 दिन के अंदर ही प्रशासन ने उनके द्वारा बनवाये गए पैडे तोड़ दिए। अब हजारो रुपए के खर्चे का जिम्मेदार कौन होगा।
नई सड़क भी हुई क्षतिग्रस्त..
रुड़की के रामनगर स्थित गली नंबर 2 में अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान 2 माह पूर्व बनाई गई नई सड़क भी जेसीबी चलने से क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों का कहना था कि अब इस सड़क की जिम्मेदारी कौन लेगा।
-रुड़की से इरफान अहमद की रिपोर्ट