भाजपा नेता के भाई समेत परिवार को बंधक बनाकर लाखो की डकैती

वाराणसी- मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेहदीगंज में लबे रोड (हाईवे) पर भाजपा के जिलामहामंत्री प्रह्लाद गुप्ता के बड़े भाई कपड़ा व्यवसाई धर्मराज गुप्ता परिवार समेत रहते है । सोमवार की देर रात लगभग 12 से 1 बीच में चार की संख्या पीछे के रास्ते घुसे बदमाशो ने अपने कमरे में सोये छोटे धर्मराज के छोटे पुत्र अमित गुप्ता के दरवाजे पर हल्का सा ठोक कर आवाज लगाया की पानी बेटे ने समझा की पिता पानी मांग रहे है दरवाजा खोलते ही बदमाश अमित को कब्जे लेते हुए दाहिने हाथ पर गड़ासे से प्रहार कर जिससे अमित लहूलुहान हो गया और कहे की जो भी रुपया गहना घर में रखे हो निकाल दो तुम्हारी शादी मई में हुई ओ सब गहना भी दे दो अमित ने बताया सारा गहना पत्नी लेकर मायके में है बदमाशो ने अमित के गले से चैन निकलवाया हल्ला सुनकर बड़ा भाई अजीत व भाभी सुनीता बाहर निकली तो उनको भी बदमाश चाकू लगाकर उनका सोने का चैन व मंगल सूत्र निकलवा लिया घर के आलमारी में रखे दो मंगल सूत्र, दो जोड़ा झुमका,दो सोने का चैन लगभग 50 ग्राम,तीन मोबाईल सेट व 50 हजार नगदी बदमाश उठा ले गए । जाते समय बदमाश घर के सबको बन्द कर बाहर से कुण्डी लगा दिए किसी तरह सामने के ढाबे वाले को आवाज देकर भाजपा नेता प्रह्लाद गुप्ता को सुचना दी।फिर मौके पर पहुचे भाजपा नेता ने बताया की पहले थाना प्रभारी के मोबाईल व चौकी प्रभारी खजुरी को कई बार फोन मिलाया नही उठने पर एसएसपी वाराणसी को सुचना देने पर पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुँची एसएसपी के आदेश पर रात में ही ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सीओ बड़ागाँव शफीक अहमद मौके पर पहुँच कर जाँच पड़ताल किये साथ ही डॉग स्क्वायड फ्रिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया गया लेकिन कोई सफलता नही मिली। घटना स्थल के आसपास रात दिन चहल पहल रहने वाला स्थान है बगल में कोका कोला कम्पनी सामने पेट्रोल पम्प ढाबा लगभग डेढ किलोमीटर की दुरी पर पुलिस चौकी फिर भी इतनी बड़ी घटना बदमाशो के हौसले बुलन्द है। भुक्त भोगी के अनुसार बदमाशो द्वारा लिए गए गहनों एवम् मोबाईल व नगदी समेत लगभग 6 लाख का सब कुछ गया है। घायल अमित को पुलिस ने मेडिकल हेतु भेज कर रिपोर्ट दर्ज कर जाँच में जुटी। जिस समय घटना हुई अमूमन उस वक्त पुलिस गस्त रहता है फिर भी इतनी बड़ी घटना हाईवे किनारे पुलिस के ऊपर प्रश्न चिन्ह लगाता है।

रिपोर्टर-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।