बरेली/फतेहगंज पश्चिमी – बरेली भारत विकास परिषद रोहिलखंड प्रांत के बरेली जनपद की शाखाओं नाथनगरी,पांचालनगरी,बांस बरेली नगरी एवं अहिच्छत्र नगरी का अधिष्ठापन समारोह माँ भारती व स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीपप्रज्जवलन व माल्यार्पण के साथ डीडी पुरम चौराहे स्थित अर्बन को-आॅपरेटिव बैंक सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा के क्षेत्र में अपने अभूतपूर्व योगदान के लिए राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका डॉ.रीता शर्मा के निर्देशन में स्वागत गीत के साथ हुआ। अधिष्ठापन अधिकारी प्रांतीय महासचिव पी.के.अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को दायित्व एवं संकल्प की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे परिषद के राष्ट्रीय मंत्री डा.नितिन दालभ ने सदन को परिषद के मूल मंत्र संपर्क, सहयोग, सेवा, संस्कार एवं समर्पण के साथ आगे बढ़कर समाज में अग्रणी भूमिका निभाने का आवाहन उपस्थित सभी सदस्यों एवं दायित्वधारियों से किया।
प्रांतीय अध्यक्ष जगन्नाथ चावला ने बेहतर सामाजिक सेवाएं देने के लिए शाखा वृद्धि की बात कही तो वहीं पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एवं संरक्षक शशिभूषण शास्त्री ने चारों शाखाओं को बेहतर भविष्य का आशीर्वाद भी दिया।
भारत विकास परिषद के सामाजिक कार्यों से प्रभावित होकर विशिष्ट अतिथि मिनीबाईपास स्थित प्रताप हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा.वीरेन्द्र प्रताप गंगवार ने परिषद के सदस्यों को अपने हॉस्पिटल के माध्यम से हर संभव निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की।
प्रांतीय को-आॅर्डीनेटर नवनीत अग्रवाल ने बताया कि भारत विकास परिषद बरेली की शाखाएं बड़े ही उत्साह और लगन के साथ समाजसेवा में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। भविष्य में भी शाखा विस्तार का क्रम जारी रहेगा। इंस्टीट्यूशंस आॅफ इंजीनियर्स के अध्यक्ष रहे के.बी.अग्रवाल ने सभी शाखाओं को शुभकामनाएं देने के साथ ही एक अन्य शाखा बरेली से देने की बात कही।
अधिष्ठापन समारोह के साथ ही मातृ दिवस का कार्यक्रम भी परिषद के द्वारा आयोजित किया गया जिसका संचालन करते हुए नाथ नगरी शाखा के सचिव राहुल यदुवंशी ने मां को समर्पित पंक्तियां-“मां के लिए क्या लिखूं…, मां की ही लिखावट हूं मैं” सुनाकर सभी का आशीर्वाद लिया। बच्चों ने अपनी माँ के लिए हस्तनिर्मित सुन्दर उपहार व कार्ड्स भेंट किए साथ ही श्रेया प्रभजोत, अनुष्का, मिष्ठी शुक्ला, राखी महक, मुस्कान, मधुर, उज्जवल आदि सहित तमाम बच्चों ने गीत व कविताएं माँ को समर्पित कीं। मातृदिवस के कार्यक्रम का संचालन महिला संयोजिका श्रीमती रेखा अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम में नाथनगरी शाखा के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नवीन वार्ष्णेय, रविंद्र सिंह यादव, सुदेश कक्कड़, दिलीप कुमार, कुलवीर सिंह, हरनन्दन यदुवंशी, यूनिक माॅडल इण्टर कालिज के प्रबंधक रमन जायसवाल, प्रेटी पीटल्स किड्स जोन के प्रबंधक दिनेश पाण्डेय, राष्ट्र जागरण युवा मंच के अध्यक्ष सौरभ पाठक, आॅडिशन टाइम्स के कपिल यादव अजय गुप्ता पांचालनगरी शाखा से अध्यक्ष के.सी.सक्सेना, सचिव जसवंत सिंह, एम.एल.गंगवार अहिच्छत्र नगरी शाखा से सचिव शरद मिश्रा, रोहित कुमार, श्रीमती कृष्णा जी, बांस बरेली शाखा के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, सचिव हरवेन्द्र यादव, संदीप अग्रवाल, श्रीमती बृजेश नंदिनी, हरिनंदन नीरज गंगवार घनश्याम मौर्य सहित शहर के तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।डॉ.शिवानी यादव डायट प्रवक्ता ने कार्यक्रम की सराहना की। अहिच्छत्र नगरी शाखा के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट