वैशाली/बिहार- सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र में भी बन्द का मिला-जुला असर रहा।बन्द समर्थकों ने महनार के अम्बेडकर चौक से अन्धड़ाबड़ चौक जाने बाली सड़क को गिरधारी चौक के निकट जाम कर दिया।जिससे लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा।बन्द के समर्थन में लोगों ने एनएच 103 को अन्धड़ाबड़ चौक के निकट जाम कर आरक्षण के बिरोध में नारेबाजी की।सहदेई में बंद समर्थक मोटरसाइकल से बड़ी संख्या में सड़कों पर निकले।वही बन्द के दौरान सहदेई बाजार सामान्य रूप से खुला रहा।कुल मिला कर भारत बंद का मिला-जुला असर दिखा।
-रत्नेश कुमार,वैशाली/ बिहार