भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लि0 टर्मिनल डिपो के कर्मियों ने किया निजी करण को लेकर विरोध प्रदर्शन

चन्दौली-खबर यूपी के चंदौली से है जहां अलीनगर क्षेत्र स्थित भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड टर्मिनल डिपो कर्मियों द्वारा निजीकरण के विरोध में एक दिवसीय हड़ताल कर दिया और धरने पर बैठ गए हैं। बीपीसीएल कंपनी के कर्मचारियों की हड़ताल के वजह से डिपो में तेल भराई का कार्य ठप हो गया और पूरे परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। निजीकरण का विरोध कर रहे कर्मचारी इसे सरकार की गलत नीति बता रहे हैं और इससे भ्रष्टाचार बढ़ने की आशंका भी जता रहे हैं। बता दें कि हाल ही में सरकार में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड को निजी हाथों में सौंपे जाने का फैसला लिया है। इस खबर के बाद से बीपीसीएल के कर्मचारी लामबंद हो गए और निजीकरण का विरोध करना शुरू कर दिए। कर्मचारियों ने बताया है कि अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती तो आगे चलकर इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।