भारतीय समाज पार्टी का बढ़ रहा दायरा

आजमगढ़- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष प्रभारी सय्यद काजी अरशद ने बताया कि संगठन को मजबूत करने की दिशा में चल रहे अभियान के अंतर्गत, सय्यद मेहंदीजो सैयद एसोसिएशन के अध्यक्ष है उन्होंने अपने संगठन को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मैं शामिल कर दिया और कहां, के सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कारवां को लगन और परिश्रम से आगे बढ़ाने का काम करूंगा, इनके साथ सैयद एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी गण ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए पार्टी की नीतियों में अपनी आस्था जताई है । असगर मेहंदी, को अध्यक्ष पूर्वी क्षेत्र का बनाया, काजी ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनानेऔर संगठनात्मक प्रक्रिया को तीव्र गति देने का काम करेंगे जिससेअल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय में मजबूती पैदा हो उनके हक की लड़ाईलड़ी जा सके। श्री ओमप्रकाश राजभर जी राष्ट्रीय अध्यक्ष, मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आज अति पिछड़ा अति दलित अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के हकों की लड़ाई लड़ रहे, पार्टी इसी दिशा में काम कर रही है। 2006 में सच्चर कमेटी ने भारतीय मुसलमानोंके संबंध में 403 पेज की अपनी रिपोर्ट में कहा के भारतीय मुसलमानों की स्थिति अनुसूचित जाति, जनजाति, से भी खराब है. डॉक्टर एल बी राजभर प्रदेश उपाध्यक्ष ने इस मौके पर कहा जरूरत इस बात की है अल्पसंख्यक समुदाय की रोजी-रोटी उनकी शिक्षा उनके हक की लड़ाई मैं अपनी भागीदारी बनाना होगा, जिससे समाज के गरीब तबके के लोगों को भी राहत मिल सके माननीय मंत्री जी इस लड़ाई कोलड़ रहे हैं मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समयमें हम सब इस लड़ाई में सफल होंगे और सभी लोगों के हक हिस्से कोले करके ही रहेंगे। आगे कहा की शराबबंदी को लेकर प्रदेश की महिलाएं उग्र रूप धारण कर चुकी है और माननीय मंत्री जी के माध्यम से बराबर वह मांग कर रही हैं कि प्रदेश में शराबबंदी कानून लागू किया जाए। शराबबंदी को लेकर बलिया में 20 मई को महिला महापंचायत होने जा रही है जहां से शराबबंदी का शंखनाद बजेगा।संगठन की मजबूती के लिए आज अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आजमगढ़ , सैयद असगर मेहंदी का चयन किया गया है । इससे मुस्लिम समुदाय में मजबूत संदेश जाएगा। इस अवसर पर, काजी असद, साजिद खानएडवोकेट, सैयद जमील हैदर, आदिल हैदर, सैफ खान, मोहम्मद वकार, कमर अब्बास, अली आसिफ रजा, सिराज अहमद, मेराज खान, कमर मेहंदी, नजर मेहंदी, अंजार, संजय राजभर जिला प्रमुख महासचिव, आदि लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।