बरेली। नामांकन के साथ में दिन भी कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार की सुबह से ही अफरातफरी का माहौल रहा। भाजपा, सपा के प्रत्याशी समेत अन्य दलों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन कराने पहुंचे। विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन का सातवां दिन था लेकिन सुबह से ही कलेक्ट्रेट परिसर में खासा हंगामा रहा। उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराने आते रहे। गुरुवार की सुबह सबसे पहले भोजीपुरा से भाजपा प्रत्याशी विधायक बहोरन लाल मौर्य अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराने पहुंचे। उसके बाद समाजवादी पार्टी की कैंट प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन नामांकन कराने पहुंची। सुप्रिया ऐरन ने इस दौरान मीडिया से बातचीत मे कहा कि उन्होंने देश प्रदेश से भाजपा को रोकने के लिए कांग्रेस को छोड़कर सपा में शामिल हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि इस समय हमारा मकसद है भाजपा को प्रदेश और आगे चलकर देश मे रोकने का है। प्रदेश में एक मजबूत सरकार देने का मकसद है इसलिए सपा मे है। सपा से नामांकन किया है। कैंट की जनता अपना पूरा समर्थन देगी और महिला कैंडिडेट नारी शक्ति के रूप मे स्वीकार करेगी। उनके साथ उनके पति पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष समीम खां सुल्तानी समेत तमाम लोग मौजूद रहे। वही आंवला विधायक धर्मपाल सिंह भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराने पहुंचे। भोजीपुरा सपा प्रत्याशी शहजिल इस्लाम अपने पिता पूर्व विधायक इस्लाम साबिर और अपनी पत्नी आयशा इस्लाम के साथ नामांकन कराने पहुंचे। बिथरी चैनपुर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अगम मौर्य ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराया। अगम मौर्य ने भी दावा किया है उनकी लड़ाई किसी अन्य से नही है उनकी जीत निश्चित है। बिथरी चैनपुर से कांग्रेस के टिकट से अलका सिंह ने पर्चा दाखिल किया। अलका ने कहा कि समय के साथ अब जनता भी परिवर्तन चाहती है। आम आदमी पार्टी ने भी अपने कई प्रत्याशियों को इस चुनाव में मैदान में उतारा है। कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी उषा गंगवार ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पर्चा दाखिल किया। भोजीपुरा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सरदार खान व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सतीश कुमार ने भी पर्चा दाखिल किया। पहले पर्चा दाखिल कर चुके कई नेता गुरुवार को दोबारा पर्चा दाखिल करने पहुंचे। जिसमें विधायक डीसी वर्मा, प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल, विजय पाल सिंह आदि शामिल रहे। इस दौरान राजनीतिक लड़ाई छोड़कर आपस में फरीदपुर भाजपा प्रत्याशी प्रोफेसर श्याम बिहारी व सपा प्रत्याशी विजयपाल सिंह आपस मे गुफ्तगू करते नजर आए। नामांकन के दौरान कोविड गाइड लाइन की धज्जियां उड़ती नजर आई। शासन की गाइड लाइन के अनुसार दो समर्थकों के साथ नामांकन कराने आ सकते थे लेकिन भाजपा से लेकर सपा के सभी प्रत्याशी कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करते नजर आए। प्रशासन भी मूकदर्शक बना सब कुछ देखता नजर आ रहा था।।
बरेली से कपिल यादव