भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ को मिल रहा है भरपूर समर्थन

आज़मगढ़- लोकसभा क्षेत्र सदर के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ का काफिला गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के कप्तानगंज से निकल कर नेवादा,महाराजगंज, सहदेवगंज, कटान बाजार, से सराहा बाजार परशुरामपुर बाजार, डिप्टी की छावनी होते हुए गोरिया बाजार होते हुए बिलरियागंज के लिए प्रस्थान किया। 12 बजकर 10 मिनट पर दिनेश लाल यादव निरहुआ का काफिला नया चौक महाराजगंज पर पहुंचा जहां समर्थकों ने नारा लगाया तथा निरहुआ ने भी जनता से अपील करते हुए हाथ हिलाते हुए सब का आभार व्यक्त किया तथा नारे लगाते हुए कहा कि हर हर मोदी घर घर मोदी अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा है मोदी जी ने छोड़ा है नए चौक पर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लक्ष्मी कांत मिश्र के मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा बिलरियागंज मार्ग होते हुए सदैव गंज मार्ग कटान बाजार के लिए 10:40 पर रवाना हुआ 1:20 पर काफिला कटान बाजार पहुंचा तथा सरदहा रोड से होते हुए सरदहा बाजार के लिए रवाना हुआ 1:40 पर सरदहा बाजार से परसरामपुर बाजार के लिए रवाना हुआ बीच बीच में समर्थकों ने रुक रुक कर स्वागत किया तथा परसरामपुर बाजार !मैं लगभग 20 मिनट के पश्चात परसरामपुर बाजार से निकल कर गोरिया बाजार होते हुए बिलरियागंज के लिए रवाना हुआ। काफिला धीरे धीरे चल रहा था पहले से ही खड़ा होकर जगह-जगह समर्थक इंतजार कर रहे थे जैसे ही काफिला पहुंचते ही समर्थकों ने भी नारे लगाए सुरक्षा की दृष्टि से सीओ स्थानीय फोर्स महाराजगंज कप्तानगंज कंधरापुर सहित अन्य फोर्स मौजूद रही। रोड शो में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह ,महामंत्री रामपाल सिंह, अखिलेश सिंह मंडल अध्यक्ष श्रीकांत मौर्य रविंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह काशी नाथ पाठक श्री राम विश्वकर्मा, सुभाष गुप्ता, डॉक्टर अरविंद मिश्र पप्पू सैनी सुरेश शत्रुघन सिंह माधव सिंह सहित सैकड़ों भाजपा समर्थक मौजूद रहे।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *