भाजपा पिछड़ा मोर्चा की ओर से पिछड़ा प्रबुद्ध महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन का हुआ आयोजन

आजमगढ़- भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा की ओर से पिछड़ा प्रबुद्ध महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन सोमवार को नगर के नेहरूहाल स्थित सभागार में किया गयां। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय प्रभारी व उपाध्यक्ष जयप्रकाश निषाद मौजूद रहे। जिसमे भारी संख्या में लोगों को सम्मानित कर पिछड़ों में जोश का संचार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा जिलाध्यक्ष आनंद गुप्ता व संचालन क्षेत्रीय महामंत्री भाष्कर निषाद ने किया। अतिथिद्वय द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जयप्रकाश निषाद ने कहा कि पिछड़ा समाज एकजुट होकर अपने हक के लिए आगे आये और पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने का काम करें। उन्होंने कहा कि पिछड़ों के सम्मान के लिए ऐसे समारोह दम भरने का कार्य करते है। इसके लिए जिला इकाई की जितनी तारिफ की जाये कम है।सम्मेलन में किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष धनश्याम पटेल ने कहा कि पिछड़ों के लिए भाजपा ने हर तरह से अपने झोली खोल दी है। आज नरेन्द्र मोदी की नीतियों से देश का किसान खुशहाल है तो वहीं देश की सीमाएं सुरक्षित है। पिछड़ों के साथ चलने वाली केवल भाजपा है। सभी के प्रति आभार जताते हुए पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष आनद गुप्ता ने कहा कि पिछड़ों का हित भाजपा में ही सुरक्षित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही पिछड़ा वर्ग के लोगों के सबसे बड़े हितैषी है। अब तक की सरकारों ने पिछड़ों से वोट लेकर उन्हें छला है लेकिन भाजपा सरकार में पिछड़ा समाज सबसे सुरक्षित है। जिलाध्यक्ष श्री गुप्ता ने लोगों से अपील किया कि मोदी सरकार की ताकत पिछड़ा वर्ग से इसलिए लोकसभा चुनाव में कमल खिलाकर पुनः प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने का काम करें।सम्मेलन को संबोधित करने वालों में पूर्व सांसद रमाकांत यादव, पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष विनोद राजभर, शंकर साव, नगर अध्यक्ष विनय गुप्ता, अरविन्द जायसवाल, शत्रुध्न चौहान, श्रीकृष्ण पाल, लक्ष्मण मौर्य, आदि शामिल रहे। इस अवसर पर रामविलास साहू, मनोज गुप्ता, संजय जायसवाल, संतराज, सुजीत, कर्मवीर, राजेन्द्र, नीरज, अशोक, जेएल राजभर, रामकुंवर चौहान,रामसिंगार, राजीव, खोजमन, चन्द्रभान, प्रह्लाद, धर्मेद्र चौहान, मुद्रिका गुप्ता, केदार मौर्य, सीताराम, राधेश्याम, हृदयचौहा, राजेश्वर प्रधान, विनोद राजभर, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *