आजमगढ़- भारतीय जनता पार्टी नगर के अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्त के नेतृत्व में नगर के कुंदीगढ मुहल्ले में समरसता सम्पर्क अभियान के तहत मुहल्लेवासियों के साथ चौपाल लगाकर सम्पर्क किया गया। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्त ने केन्द्र सरकार की जन उपयोगी योजनाओं के बारे में स्थानीय लोगों को जानकारी दिया और स्थानीय लोगों से सुझाव लिया। स्थानीय महिलाओं ने कहाकि मोदी सरकार की गरीबों के लिए चलायी जा रही उज्जवला योजना, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ साथ यदि शराब बंदी को भी लागू किया जाय तो गरीबी अवश्य मिटेगी।
कार्यक्रम के संयोजक रामसजीवन राम व अध्यक्षता स्थानीय वयोवृद्ध पुनवासी राम उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्र, डा श्याम नरायन सिंह, घनश्याम पटेल, मृगांक शेखर सिन्हा, सुनील मिश्रा, जूही श्रीवास्तव, विवेक निषाद, संन्ध्या राव निशां भारती हरिद्वार गौतम के साथ स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़