भाजपा नेता ने रबड़ फैक्ट्री की जमीन पर रेल कारखाना व ट्रेनों के ठहराव की उठाई मांग

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर कस्बे के पास रबड़ फैक्ट्री की 1130 एकड़ जमीन पर रेल कारखाना लगवाने और भिटौरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव कराने समेत जनहित के कई मुद्दे उनके समक्ष प्रमुखता से उठाए। नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर व्यापार मंडल अध्यक्ष और भाजपा नेता आशीष अग्रवाल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले। बताया- बंद पड़ी रबड़ फैक्टरी की ग्यारह सौ तीस एकड़ बेशकीमती जमीन प्रशासन की लापरवाही के कारण खुर्द-बुर्द की जा रही है। श्रमिकों का करोड़ों का बकाया भुगतान भी अटका पड़ा है। सुझाव दिया कि रबड़ फैक्टरी की भूमि पर रेल कारखाना लगाकर मोदी सरकार उत्तर प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवाओं को उनके घरों के पास ही रोजगार मुहैया करा सकती है। श्री अग्रवाल ने बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन का बरेली जंक्शन पर ठहराव कराकर वाराणसी व जम्मू यात्रा को सुगम बनाने की अपील की। भिटौरा रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी के अलावा कोई एक्सप्रेस ट्रेन न रुकने का मुद्दा उठाया। भिटौरा स्टेशन पर हरिद्वार के लिए एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की। साथ ही भिटौरा, नगरिया सादात रेलवे स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज और प्लेटफार्म नंबर 2 बनवाने पर भी जोर दिया। वर्षों से बंद पड़ी शाहजहांपुर-दिल्ली-बरेली पैसेजर को पुनः चलाने का आग्रह भी किया। साथ ही मुरादाबाद-बरेली-दिल्ली के बीच डेमू ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव भी सौंपा। भाजपा अध्यक्ष श्री नड्डा ने भाजपा नेता को जल्द सभी मांगों-समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *