भाजपा नेता अश्वनी त्रिपाठी ने बागी तेवर अपनाते हुये जनसंघ पार्टी से कराया नामांकन

चन्दौली- खबर यूपी के जनपद चंदौली से भाजपा के नेता अश्वनी त्रिपाठी ने भाजपा से उपेक्षित होकर भाजपा के खिलाफ बागी तेवर अपनाते हुये जनसंघ पार्टी में शामिल होकर चन्दौली लोकसभा सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व चन्दौली के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पाडेय के खिलाफ नामांकन पर्चा जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस में दाखिल करते हुये मीडिया से वार्ता की।उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुये बोले कि निश्चित तौर से भारत के प्रधानमंत्री विकास का कार्य किये है लेकिन वहीं उसी तरफ भाजपा के कुछ नेतााओं को आड़े हाथ लेते हुये बोले कि बीजेपी में कुछ इस प्रकार के नेता आ चुके है कि कार्यकर्ताओं की जमीनी कार्यकर्ताओंं को उपेक्षित कर ऐसे नये-नये चेहरे को पार्टी में शामिल कर उन्हें लोकसभा सीट का प्रत्याशी बनाकर चुनाव में उतारा जा रहा है जिससे दूर दराज तक भाजपा से कोई रिश्ता नाता नहीं रहा । उन्होंने भाजपा के एक नेता को आड़ेेेे हाथों लेते हुए कहा कि भले ही यहां के कुछ नेता चंदौली की विकास के बारे में लाख दावे कर रहे हो लेकिन चंदौली जिस पहचान के नाम से जानी जाती है उसे वे दिलाने में कामयाब नहीं रहे ,चंदौली धान के कटोरे के नाम से जानी जाती है और वे कृषि के लिए कोई कार्य ऐसा नहीं किये जो कि कृषि को कोई लाभ मिल सके। उन्होंनेे कहा मैंं यहांं से निश्चित तौर पर चुनाव जीतकर या सीट भाजपा को समर्पित कर दूंगा।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।