बिहार: छपरा जिला भाजपा दिघवारा मंडल के पूर्वी शक्ति केंद्र के, नगरपंचायत के बूथ संख्या 63,64,65,66 ,67 में, भाजपा का परिवार सम्पर्क अभियान मोहन शंकर प्रसाद के अध्यक्षता में चलाया गया। जिस क्रम में लगभग 50 घरो के परिवार से सम्पर्क कर केन्द्र सरकार और सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के द्वारा कराए गए विकास कार्यो की जानकारी दी गई। विधानसभा विस्तारक राम नरेश गुप्ता ने बताया की गाँव -गाँव, घर घर पहुँची बिजली, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस , प्रधानमंत्री मंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना -प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना -अटल पेंसन योजनाओं से लोगो को लाभ मिल रहा है । मौके पर सारण लोकसभा प्रभारी जगन्नाथ ठाकुर, लोकसभा विस्तारक लखवीर यादव, अनुसूचित मोर्चा जनजाति जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा, पूर्व सदर दिघवारा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, आई टी सेल संयोजक दीपक गुप्ता, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अजीत कुमार पासवान,सभी बूथ अध्यक्ष शशिभूषण गुप्ता,विनय कुमार, ब्रह्मदेव महतो, रणधीर सिंह मौजूद थे।
गोपाल सहनी, सोनपुर- छपरा।