आजमगढ़ – भारतीय जनता पार्टी नगर कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह की अध्यक्षता में भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर की पूण्यतिथि 6 दिसम्बर को मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह के साथ मेहता पार्क स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किये और बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित किये। जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब भीमराव रामजी आंबेडकर ने भेद-भाव रहित समाज की कल्पना की थी, वह चाहते थे दलितों, शोषितों, वंचितों, पिछड़ों के साथ भेदभाव न किया जाए।आज माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार पूरे भारत में बिना किसी भेद-भाव के सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ दलितों , शोषितों वंचितों के लिए कार्य कर रही है और बाबा साहब के सपनों को पूरा करने का काम कर रहे हैं । बाबा साहेब के जीवन से जुड़े पांच प्रमुख स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित कर उनके सम्मान को और बढ़ाने का काम मोदीजी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने किया है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू, पंकज सिंह कौशिक , सुक्खू राम भारती, विनय प्रकाश गुप्ता, अशोक सोनकर, दिवाकर सिंह, राकेश सिंह, विवेक निषाद, धर्मेन्द्र सिंह, अवनीश चतुर्वेदी, धर्मवीर चौहान, शैलेन्द्र अग्रवाल, आलोक सिंह, मृगांक शेखर सिन्हा, मोनू विश्वकर्मा,रीसू सिंह के साथ कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़