भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री से की जनप्रतिनिधियों के लिए विशेष पैकेज की मांग

उत्तराखंड /सतपुली – भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता और पूर्व प्रधान सतपुली जगदंबा डंगवाल ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड तीरथ सिंह रावत से अपील करते हुए कहा कि पिछली बार ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों के द्वारा कोरोना के दौरान जो धनराशि उपयोग में लाई गई थी वह भी अभी तक कई जनप्रतिनिधियों को नहीं मिली है l जबकि ये कोरोना से लड़ने मे सबसे आगे होते है ओर गांवो में इनकी जिम्मेदारी सबसे अधिक होती है l
उन्होंने कहा जिस प्रकार विधायकों को उनकी निधि से एक करोड़ रुपए कोरोना में खर्च करने के लिए कहा गया है उसी प्रकार ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों के लिए भी बजट निर्धारित किया जाय जिससे यह जनप्रतिनिधि भी इस कोरोना काल में अच्छे से कार्य कर सके ।

आपको बता दें कि जगदम्बा डंगवाल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बहुत करीबी लोगों में से एक है।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।