सीतापुर – आगामी होने वाले 23 फरवरी को विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदाताओं को भाजपा को वोट देने के लिए विधानसभा सेवता में योगी आदित्य नाथ पहुंचे, भाजपा प्रत्याशी ज्ञान तिवारी द्वारा आयोजित सभा को योगी आदित्यनाथ के द्वारा संबोधित किया गया। मुख्यमंत्री की इस सभा के मंच पर संत शिरोमणि त्यागी जी महराज, राघवदास जी महराज,पूर्व सांसद जनार्दन मिश्रा, जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, ब्रजेश कुमार मिश्रा, भाजपा प्रत्यासी ज्ञान तिवारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि इस सभा में के लिए 19 फरवरी का 1:30 का समय घोषित किया गया था, मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर आयोजन स्थल पर 1:50 पर लैंड हुआ। अपने अल्पकालिक भाषण के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि उत्तर प्रदेश एक हांथ में विकास,तो दूसरे हांथ में बुलडोजर रखती है। कुछ लोग अभी बुलडोजर का महत्व नहीं समझ रहे है, अत्याचारियों के लिए है बेहद जरूरी।
भाजपा की उपलब्धियां गिनाते हुए राशन वितरण, आवास एवं शौचालय जैसी योजनाओं का जिक्र किया। सपा पर निशाना साधते हुए कहा की सपा का हांथ आतंकवादियों के साथ है। सपा सरकार में आतंकवादियों जमानत मिलती थी, और भाजपा सरकार ने सजा। सपा सरकार में श्री रामभक्तों पर गोलियां बरसाई जाती थी और भाजपा सरकार में भव्य मंदिर निर्माण कार्य हो रहा है। उपस्थित जनता से योगी आदित्यनाथ ने मंदिर निर्माण कराने वाली भाजपा की सरकार बनाने एवं सेउता से बीजेपी के ज्ञान तिवारी को एक बार पुनः भारी बहुत मतों से जिताने की अपील की। इस अवसर पर काफी भीड़ मौजूद रही।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी