बाड़मेर/राजस्थान- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री और बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से सासंद कैलाश चौधरी ने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर के स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा पदाधिकारियों के भारी लवाजमे सहित केंद्रीय वन एवं पर्यावरण तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी l
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर के जन प्रतिनिधि मंडल के साथ रेल भवन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर में, बाड़मेर और बालोतरा को रेलवे स्टेशन विकास योजना (अमृत) में शामिल करने तथा जैसलमेर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण एवं सौंदर्यीकरण करने के लिए जारी बजट के लिए के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान चौधरी ने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर में लम्बी दूरी की नई रेलगाड़ियों की सेवाएं शुरू करने, चलायमान ट्रेनों के फेरे बढ़ाने तथा हमारे देश की सरहदों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं में तैनात भारतीय सेना के जवानों और प्रवासी राजस्थानियों की आवागमन करने के दौरान होने वाली परेशानियों को महसूस करने के साथ ही अप डाऊन करने वाले यात्रियों की रेलगाड़ियों से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान करने में सहित अन्य यात्री सुविधाओं की मांग को लेकर मजबूती से अपना पक्ष रखा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी जल्द ही रेलगाड़ियों की मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई को लेकर आश्वासन दिया।
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने अपने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर में डीएनपी (डेजर्ट नेशनल पार्क) के कारण अवरुद्ध क्षेत्र के विकास कार्यों को विधिवत शुरू करवाने को लेकर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव को केंद्र सरकार की ओर से रियायत देने के साथ ही राज्य सरकार को भी निर्देशित करने का आग्रह किया। इस पर मंत्री भूपेंद्र यादव ने केंद्र सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर से पूर्ण सहयोग करने के आश्वासन के साथ ही राज्य सरकार से भी विकास कार्यों में सहभागिता को लेकर वार्ता की। वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने डीएनपी क्षेत्र से गुजरने वाले भारतमाला सड़क योजना पर सहमति व्यक्त करते हुए जल्द कार्रवाई करने को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ।
– राजस्थान से राजूचारण