भाजपाइयों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को समझाने हेतु की गोष्ठी

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- क्षेत्र के गांव टिटौली, सोरहा, अगरास आदि गांवों में नागरिकता संशोधन अधिनियम की भ्रांतियों को दूर करने के लिए एवं नागरिता संशोधन अधिनियम की वास्तविकता को समझाने के लिए भाजपाइयों ने गोष्ठी करके आम जनता को नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में फैलाई जा रही अफवाहों से दूर रहने के लिए तथा अधिनियम की हकीकत के बारे में समझाया। गोष्ठी में जिलाध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि किसी भी भारतीय नागरिक के हित नागरिकता संशोधन अधिनियम से प्रभावित नहीं होंगे। किसी भी भारतीय नागरिक को शरारती तत्वों के द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों में आकर डरने तथा परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। भाजपाइयों ने गांव में घूमकर ग्रामीणों को नागरिकता संशोधन अधिनियम की विषय वस्तु से संबंधित पर्चे भी बांटे। मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, अजय सक्सेना, सुनील शर्मा तथा चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य आदि ने भी नागरिकता संशोधन अधिनियम की भ्रांतियों के बारे में विस्तार से बताया। ओमेंद्र चौहान, अमित साहू, दीनानाथ श्रीवास्तव, महेंद्र मौर्य, वीरपाल गंगवार, दौलत राम, नत्थू लाल गंगवार, संजीव सिंह, कैलाश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।