बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- विकासखंड क्षेत्र के गांव सतुईया खास में 22 जुलाई से ग्रामीणों की मदद से भागवत कथा का आयोजन किया गया कथावाचक शिबू बाबा ने विस्तार से भागवत कथा सुनाई कथा सुन गांव वाले भावविभोर हो गए और महिलाएं एवं पुरुष नाचने गाने लगे मंगलवार तेरह अगस्त को गांव में छोटे बच्चों को सजाकर राधा कृष्ण शंकर पार्वती दुर्गा मां की मनमोहक झांकियां निकाली गई ।
ग्राम प्रधान प्रेमवती एवं उनके पुत्र मुनेंद्र सिंह ने बताया की भागवत कथा 22 जुलाई को प्रारंभ होकर 22 दिन बाद 13 अगस्त को कथा का समापन हुआ और 14 अगस्त को विशाल भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया। ।
इस मौके पर कल्लू और कल्याण सिंह बलबीर सिंह नरेंद्र सिंह वेदराज सिंह अजय पाल सिंह महेश चौहान डॉक्टर के पी सिंह राजेंद्र रवि सुधीर अरुण तन्नू डॉक्टर सोनू देवपाल सिंह चौहान सुकेंद्र सिंह आदि लोग शामिल रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट