भाकियू ने थानाध्यक्ष को सौंपा चेतावनी भरा ज्ञापन

स्योहारा/बिजनौर – पुलिस द्वारा किए जा रहे किसानों के उत्पीड़न के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने चेतावनी भरा ज्ञापन थाना अध्यक्ष को सौंपा। बता दें कि हाल ही में पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से एनजीटी ने किसानों द्वारा पत्ती या पराल जलाने पर रोक लगाने के संबंध में पत्ति या पराल न जलाने के आदेश किसानों को दिए हैं। इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने नगर के थाने में पहुंचकर थाना अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि भारतीय किसान यूनियन एनजीटी के आदेश को मानते हुए किसानों के खेतों से पत्ती उठाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराये जाने की मांग करती है क्योंकि क्षेत्र के ग्रामों में किसानों के खेतों में गन्ने की पत्ती पड़ी हुई है और किसान गेहूं की बुवाई के लिए परेशान हैं । किसानों का कहना है कि यदि किसान गन्ने के खाली खेतों में पड़ी पत्ती को आग लगाता है तो उसको जेल भेज दिया जाएगा और यदि किसान पत्ती को मिट्टी में दबाता है तो उस स्थिति में अतिरिक्त जुताई का खर्च वहन करने में किसान असमर्थ है। किसानों की मांग है कि पर्यावरण भी स्वस्थ रहें और किसानों को अतिरिक्त व्यय न उठाना पड़े इसके लिए प्रशासन द्वारा पत्ती को उठाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाये। ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यदि 27 नवंबर तक खेतों से प्रशासन द्वारा पत्ती नहीं हटाई गई तो किसी भी दिन भारतीय किसान यूनियन द्वारा गन्ने की पत्ती को थाने में भरने का काम किया जाएगा जिसके जिम्मेदारी पूर्ण रूप से प्रशासन की होगी।
रिपोर्ट अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।