बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक टिकैत की मासिक पंचायत ब्लॉक के पार्क मे हुई। इस मौके पर विभिन्न मांगों को उठाते हुए किसानों ने निदान करने की मांग की। आपको बता दें कि ब्लॉक परिसर मे आयोजित मासिक पंचायत में संगठन के तहसील अध्यक्ष चौधरी सुधीर बालियान ने कहा कि धान क्रय केंद्रो (अग्रास, दुनका) पर तौल नहीं होने, गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली, ट्रॉली उतरवाने के 100 रुपये के हिसाब से किसानों से वसूल किए जा रहे है। इसके अलावा फतेहगंज पश्चिमी मे चल रहे बगैर मान्यता के स्कूलों को बंद करवा कर कानूनी कार्रवाई की जाए। तहसील संरक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उनके दोनों पुत्र लव और कुश की कोरोना काल की फीस न देने पर शिव ज्ञान इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने टीसी, मार्कशीट न देकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। अब यूनियन ने फैसला लिया है कि 16 नवंबर से शिव ज्ञान इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी पर भाकियू धरना देगी। इसी क्रम मे जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन ब्लॉक कार्यालय में सौंपा। इस अवसर पर ठाकुर अरविंद सिंह सोमवंशी, महावीर सिंह, अब्दुल अजीज, अलाउद्दीन, महावीर मौर्य, झुंडे लाल, जितेंद्र, इश्तियाक अंसारी, शाकिर हुसैन, आर शर्मा उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव