बरेली। थाना इज्जतनगर की महिला सिपाही ठगी का शिकार हो गई। जालसाज ने उनके भाई को शिक्षक पद पर भर्ती कराने का झांसा देकर 1.14 लाख रुपये ठग लिए। काफी समय बीतने के बाद भी जब काम नही हुआ तो उसने आरोपित से रुपये वापस मांगे। आरोपित ने रुपये लौटाने से इन्कार कर दिया। इज्जतनगर पुलिस ने आरोपित पीयूष सिंह के विरुद्ध धोखाधड़ी व अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाने मे दी गई तहरीर मे महिला सिपाही पूजा वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने भाई की नौकरी के लिए जॉब.कॉम इंडिया बेवसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया था। कुछ दिनों मे उनके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बिहार के भागलपुर स्थित अम्बई के सिकंदरपुर का रहने वाला पीयूष सिंह बताया। उसने कहा कि वह इनकम टैक्स ऑफिसर है। उसके बड़े मंत्रियों, नेताओं और अधिकारियों से संबंध हैं। उसने महिला सिपाही के भाई की टीजीटी व पीजीटी भर्ती मे शिक्षक के पद पर नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। जालसाज के कहने पर महिला सिपाही ने भाई की नौकरी के लिए 1 लाख 14 हजार 752 रुपये उसे दे दिए। काफी दिनों बाद भी जब भाई की नौकरी नही लगी तो महिला सिपाही को शक हुआ। उसने आरोपी से रुपये वापस मांगे तो उसने 7676 रुपये लौटा दिए। इसके बाद महिला सिपाही ने कई बार रुपये मांगे लेकिन आरोपी टालमटोल करता रहा। काफी दबाव पड़ने पर आरोपी ने मोबाइल फोन स्वीच ऑफ कर लिया। महिला सिपाही की तहरीर पर थाना इज्जतनगर मे आरोपी पीयूष सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और रुपये हड़पने के आरोप मे मुकदमा दर्ज किया गया है। इज्जतनगर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव