बरेली। थाना भमोरा क्षेत्र के कुड्डा गांव मे बोर्ड परीक्षा देने आई 18 वर्षीय शिवानी की मंगलवार रात हत्या कर दी गई। जिसके बाद उसका शव तालाब मे फेंक दिया गया। इस मामले मे भमोरा पुलिस ने गुरुवार को इसका खुलासा करते हुए हत्यारोपी विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ मे पता चला कि विकास उससे एक तरफा प्यार करता था। जब उसने शिवानी से यह बात कही तो उसने मना कर दिया। जिसकी वजह से उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी विकास को जेल भेज दिया है। शिवानी की हत्या के बाद जब पुलिस ने उसके कॉल रिकॉर्ड खंगाले तो पूरा मामला सामने आ गया। शक के आधार पर पुलिस ने कुछ आरोपियों को उठाया। जिसमें पुलिस ने विकास को भी उठाया। जब पूछताछ की गई तो उसने कबूल कर लिया कि उसी ने शिवानी की हत्या की है। पुलिस ने विकास की निशानदेही से हत्या मे प्रयोग होने वाला चाकू और मोबाइल बरामद कर लिया है। विकास को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक विकास ने यह भी बताया कि वह उस वक्त शराब के नशे में था। पुलिस के मुताबिक विकास ने बताया कि वह शिवानी से दोस्ती करना चाहता था। इसके लिए वह काफी दिनों से प्रयास कर रहा था। शिवानी को फोन करने के लिए उसने अपने पड़ोसी अजय का फोन चुराया। उसी से उसने मंगलवार की रात शिवानी को फोन किया। कहा कि वह उससे मिलना चाहता है साथ ही विकास ने यह भी कहा कि उसका प्रेमी भी उसके साथ है। पूछताछ मे विकास ने यह भी बताया कि शिवानी के मना करने पर उससे गुस्सा आ गया। इसके बाद उसने हाथ पकड़ा और कहा कि तालाब के पास चल रहे हैं। इस पर शिवानी ने उसका हाथ झटक दिया और कहा कि वह यह सब बातें उसके घर बताएगी। यह बात सुनते ही विकास ने उसका चुन्नी से घला घोंट दिया। जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गई। इसके बाद विकास घसीटते हुए तालाब के पास ले गया और पानी मे फेंक दिया। जब विकास को लगा कि शिवानी अभी मरी नही है। तो वह दोबारा से घर आकर चाकू ले आया। बाद में उसी चाकू से उसने शिवानी की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किए। जिससे उसने दम तोड़ दिया।।
बरेली से कपिल यादव