पूँछ (झाँसी) ग्राम बडेरा हीरामन बाबा स्थान में चल रहे रूद्र महायज्ञ में वह रही है भक्ति की अविरल धाराl जिसमे श्री मदभागवत महा पुराण कथा का श्रवण कराते हुए कथा वाचक पँ, अवध किशोर शास्त्री ने आज कथा में कृष्ण जन्म की कथा का श्रवण कराते हुए बताया कि जब कंस के जैसे आताताई व् अत्याचारों से पृथ्वी कांपने लगी भगवान के भक्तों को भी जब कंस का डर सताने लगा तब चतुरानन भगवान विष्णु ने कंस के काराग्रह में जन्म लेकर बचपन से ही पूतना बकासुर जैसे दुष्टो का बध किया कथा में भगवान कृष्ण के जन्म पर भक्तो द्वारा जम कर रंग गुलाल उड़ाया गया तथा मिश्री माखन का प्रशाद वितरित किया गया जबकि कथा के पूर्ब में परीक्षत ग्राम प्रधान सुमन यादव व् तिलक यादव द्वारा प्रंगड़ में सिद्ध बाबा जी की प्रीतिमा की स्थापना की गई इस दौरान मुख्या रूप से यज्ञाचार्य सोमकृष्ण शास्त्री प्रताप सिंह रमेश यादव सुरेश यादव राकेश कुमार रूपराम तिवारी राजेंद्र फौजी रामकुमार यादव अशोक कक्का हुकुम सिंह राघबेन्द्र वप्पी भगत सिंह मकरंद श्रीकांत सुगर सिंह लल्लू बाबाजी मंगली नेता सहित ग्राम के महिला पुरुष साधु संत मौजूद रहे।
रिपोर्ट: दयाशंकर साहू