बड़ा खुलासा !पिता समेत परिजनों ने ही की थी अपनी बेटी की हत्या

वाराणसी-थाना चौबेपुर में विगत 11मार्च को प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र विक्रम सिंह बर्थराकलाँ थाना चौबेपुर के रहने वाले ने थाना प्रभारी ओमनारायण सिंह एक को लिखित सुचना दिया कि एक अज्ञात महिला का शव बर्थराकलाँ नाला पुल के नीचे पानी में पड़ा है इस सुचना पर चौबेपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था रिपोर्ट आने के बाद पता चला की महिला के शरीर पर कुछ चोट का निशान पाया गया जिसके आधार पर एसएसपी आरके भारद्वाज के निर्देश पर एसपी ग्रामीण अमित कुमार के निर्देशन पर व सीओ पिण्डरा सुरेंद्र नाथ यादव के नेतृत्व पर टीम गठित की गई चौबेपुर पुलिस ने जाँच करना शुरू किया तो जाँच में पता चला कि मृतका का काल्पनिक नाम सोनी है वो रहने वाली पुत्री दीनानाथ निवासी ग्राम भोपापुर थाना चोलापुर रूप में हुईं।
मृतका के जीजा राजेन्द्र कुमार एवं परिजनों द्वारा शिनाख़्त हुई इस क्रम में पता चला कि मृतका सोनी की अपनी बहन से हमउम्र थी और अपनी शादी न करने का विरोध अपने परिजनों से करती थी 10/3/18 को शादी के पक्ष वाले सोनी को देखने आये थे लेकिन मृतका ने शादी से इंकार कर दिया था जिसे लेकर लड़के वाले अपने घर वापस चले गए इस बात को लेकर सोनी के पिता व परिजनों ने सोनी को डंडे से मारा पीटा जिससे सोनी बेहोश हो गई थी शाम के वक्त पिता दीनानाथ ने अपने सगे भाई कन्हैया उर्फ़ वीरेंद्र व रोशन से किराये पर एक क्वालिश गाड़ी नम्बर यूपी 32 AY 5555 मंगवाया गया था जिसका ड्राईवर मनोज कुमार वर्मा था जिसे 1000 हजार रुपये देकर तैयार किया गया कि मृतका सोनी को इलाज कराने के लिए बनारस लेकर चलना है और बर्थराकलाँ नाले के पुल पर लाकर परिजनों ने गाड़ी रुकवा कर लघुशंखा करने के बहाने और मौका देखकर पुल के नीचे फ़ेक दिया था जहाँ पानी से डूबने से काल्पनिक नाम सोनी कि मौत हो गई थी जिसे देखकर गाड़ी ड्राईवर ने विरोध भी किया था लेकिन परिजनों ने उसे जान से मारने की धमकी दिया जिस भय से क्वालिश गाड़ी ड्राईवर ने किसी को सुचना नही दिया था जिस के क्रम में चौबेपुर पुलिस को 23/3/18को सुचना मिली कि गाड़ी ड्राईवर मुनारी पेट्रोल पम्प पर वाहन समेत मौजूद है इस सुचना पर चौबेपुर पुलिस ने वाहन समेत गाड़ी चालक को धर दबोचा जिसके पुरे बयान पर मृतका सोनी के पिता समेत परिजनों को चौबेपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसमे अभियुक्त दीनानाथ पुत्र स्व:लवेदी व कन्हैया, रौशन,मनोज, चार अभियुक्त गिरफ्तार किये गए।
जिसका खुलासा आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर के भारद्वाज व एसपी ग्रामीण अमित कुमार ने पुलिस कार्यालय में मीडिया के सामने किया।

रिपोर्टर- अनिल गुप्ता,वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।