ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई सम्पन्न

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी:-मुख्य विकास अधिकारी बरेली के निर्देशन में युवा कल्याण विभाग की ओर से खंड विकास अधिकारी द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कस्वे में ब्लॉक कार्यालय के पीछे रबड़ फैक्ट्री के मैदान पर किया गया।खेलकूद प्रतियोगिता में अट्ठारह वर्ष से कम आयु वाले खिलाड़ी बेहद जोश और जज्बे के साथ खेलते नजर आए।शुक्रवार सुबह दस बजे कस्बे की रबड़ फैक्ट्री मैदान पर ब्लाक प्रमुख पति एवं जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र यादव ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।खंड विकास अधिकारी डॉक्टर एम आई खान व सहायक विकास अधिकारी नरेंद्र पाल सिंह आईएसबी की देखरेख में फतेहगंज पश्चिमी में ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताएं हुई।खेलकूद प्रतियोगिता में ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र से औंध,धंतिया,खिरका,पंथरा व कस्वे के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।कबड्डी जूनियर बालक बर्ग में खिरका प्रथम और औंध दूसरे स्थान पर रहे।वालीबाल जूनियर बालक बर्ग में खिरका प्रथम स्थान व औंध द्वितीय स्थान पर रहे।खेलकूद प्रतियोगिताएं गुलरेज हुसैन जैदी,शैलेंद्र चक्रवर्ती,आशु वर्मा,गौरी शंकर आदि ने कराईं।खेलकूद के निर्णायक मंडल में राहुल यदुवंशी और हरीश गंगवार रहे।ब्लाक प्रमुख पति एवं जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र यादव खंड विकास अधिकारी ने संयुक्त रुप से प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को पुरस्कार वितरण किये।
*इस प्रकार रहे अन्य खेलों के परिणाम*
*बालक दौड़*
100 मीटर में अशफाक प्रथम धंतिया,जसपाल द्वितीय खिरका और 200 मीटर में अखिलेश प्रथम औंध,सुहेल द्वितीय धंतिया के रहे।सीनियर वर्ग में अभिषेक गुप्ता प्रथम,यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज,मोहित सिंह द्वितीय बकैनिया विजेता रहे।
*बालिका दौड़*
100 मीटर में सवा धंतिया प्रथम,मुस्कान द्वितीय धंतिया और 200 मीटर में सवा बी प्रथम धंतिया,मुस्कान द्वितीय धंतिया की विजेता रहे
*लंबी कूद बालक एवम बालिका बर्ग*
लंबी कूद में वालिका वर्ग में निकेता प्रथम,तनु द्वितीय,राधा तृतीय स्थान पर रहे और बालक वर्ग में रिंकू प्रथम,अखिलेश द्वितीय,साजिद तृतीय स्थान पर रहे।अंत में आए हुए खेलकूद प्रतियोगिता यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन जायसवाल,जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष चक्रवीर चौहान,कुलवीर सिंह पूर्व प्रधान,ग्राम विकास अधिकारी छत्रपाल गंगवार,मोर पाल गंगवार,प्रियंका यादव,श्वेता पाल,संगीता मित्तल, साक्षी लोक कल्याण मित्र,आनंद स्वरूप शर्मा,आशु वर्मा,कुसुम लता(बाली),नरेश कुमार प्रधान चिटौली,लवलेश गंगवार आदि ने सहयोग किया।

-बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।