आज़मगढ़ -विकास खण्ड कोयलसा में ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समारोह दो दिवसीय का आयोजन किया गया जो कोयलसा ब्लॉक संसाधन केंद्र पर हुआ। ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह थे। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल कूद से बच्चों का शारिरिक व मानसिक विकास होता है। बच्चों को खेल कूद के साथ पढ़ाई लिखाई भी समय से करना चाहिए। खण्ड शिक्षा अधिकारी जनार्दन यादव ने कहा कि हमारे यहां हर वर्ष यह रैली की प्रतियोगिता होती है। इस ब्लाक के बच्चे अपना नाम जिले व प्रदेश में रोशन करते हैं। प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बीईओ जनार्दन यादव ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव विजय प्रताप यादव महेश सिंह, सुरेंद्र सिंह (भूक्कू) अध्यापक अध्यापक मौजूद थे। सरस्वती वंदना गीत प्रतियोगिता में आज शाम तक बालिका प्राथमिक कबड्डी के खेल चुके थे। शेष खेल पुरस्कार 30 अक्टूबर को दिया जायेगा जो खेल हुए उसके परिणाम इस प्रकार हैं 100 मीटर जूनियर बालिका में स्थान ज्योति भैरोपुर प्रथम स्थान भैरोपुर द्वितीय स्थान विनीता ने प्राप्त किए 50 मीटर बालिका प्राथमिक स्तर गायत्री भैरोपुर प्रथम स्थान दूसरे स्थान पर काजल भैरोपुर इसी क्रम में 100 मीटर जूनियर स्तर बालक सुजित कौड़िया प्रथम शुभम बड़ागांव द्वितीय स्थान प्राप्त किए सहयोगी अध्यापक के रूप में एबीआरसी दिलीप पांडे, शैलेश सिंह, जगदंबा, घनश्याम यादव, अभिनव, ओंकार सिंह, पद्माकर सिंह, नीरज सिंह, रविंद्र वर्मा ,देवेंद्र सिंह प्रवीण मिश्रा राम सिंह राघव सिंह ओंकार सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़