बरेली। शनिवार को प्राथमिक विद्यालय मानपुर के प्रांगण मे छात्र-छात्राओं की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे प्राथमिक तथा जूनियर स्तर की बालक एवं बालिकाओं के लंबी कूद, खो-खो एवं कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर खंड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार कनौजिया ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन कर सम्मानित किया। प्राथमिक व जूनियर वर्ग के कबड्डी व खो-खो के मुकाबले मे उच्च प्राथमिक विद्यालय रहगावां ने अपना दबदबा कायम रखा। खो-खो बालक वर्ग प्राथमिक एवं जूनियर में प्रथम स्थान, कबड्डी बालक वर्ग में प्रथम स्थान एवं खो-खो बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी जूनियर बालिका वर्ग मे उच्च प्राथमिक विद्यालय नौगवां ब्रह्मनान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो-खो प्राथमिक बालक वर्ग मे प्रथम स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय रहगावां एवं बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय नूरपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यूटा के ब्लॉक अध्यक्ष अमर गौतम ने अपनी ओर से सभी बच्चों को पुरस्कृत करते हुए मेडल प्रदान किए। इस अवसर पर बनवारी लाल, हरपाल गंगवार, आकाश सक्सेना, सुमित कुमार सिंह, रूपक जौहरी, दीपक कुमार, सलीमुद्दीन, शैलेंद्र सिंह, अनुज प्रताप सिंह, तरुण कुमार, राहुल कुमार, ललित शर्मा, रजनीश वर्मा आदि शिक्षकों द्वारा व्यवस्था एवं संचालन में सहयोग किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक पीटीआई रूपेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य मे खेलों को और भी बढ़ावा दिए जाने के लिए सभी से अपील की। ग्राम प्रधान मानपुर सत्यपाल ने सभी आगंतुकों की प्रशंसा करते हुए आश्वासन दिया कि शीघ्र ही प्राथमिक विद्यालय मानपुर मे उच्च स्तरीय खेल मैदान का निर्माण कराया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव