टिटौली की चौपाल मे डीएम ने अनियमितता पर सचिव व लाइनमैन को किया निलंबित, लगाई फटकार

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव टिटौली में जनचौपाल लगाकर वहां चलाए जा रहे विकास संबंधी कार्यक्रमों की स्थलीय समीक्षा की। इस दौरान हैंडपंप, शौचालय, आवास, वृद्धावस्था पेंशन समेत अन्य कई कार्यक्रमों में लापरवाही उजागर होने पर संबंधित कर्मियों को फटकार लगाई। ऐसे कर्मियों को 15 दिन की मोहलत देते हुए सभी अधूरे कार्यों को हर हाल मे पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया। डीएम मानवेंद्र सिंह का काफिला शनिवार की सायं क्षेत्र के गांव टिटौली मे पहुंचा। वहां ग्रामीणों की मौजूदगी में विकास कार्यों की समीक्षा की। गांव मे निरीक्षण के दौरान निर्माणधीन शौचालय, प्राथमिक विद्यालय के शौचालय में गंदगी और गांव मे बन रहा एक मात्र लाभार्थी सलमा का आवास अधूरा और मानक से हटकर देखकर जिलाधिकारी भड़क गए। जिसके चलते सचिव मोरपाल गंगवार की फटकार लगाते हुए तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही खंड विकास अधिकारी जेपी शर्मा को अपनी देखरेख में आवास और शौचालय की गुणवत्ता ठीक करने का निर्देश दिया। इसके बाद चौपाल में ग्राम निधि, मनरेगा, पेंशन, विजली, राशन वितरण, तालाब, सम्मान निधि आदि की समीक्षा की। इस दौरान विजली कनेक्शन के नाम पर अबैध वसूली की ग्रामीण अकरम और जयपाल की शिकायत पर लाइनमैन को तत्काल निलंबित करने के निर्देश एक्ससीईएन को दिया। सप्लाई इंस्पेक्टर से अपात्रों के राशन कार्ड काटकर पात्रों को देने का निर्देश भी दिए। चकमार्ग और तालाबो से अबैध कब्जे हटाने के निर्देश एसडीएम वेद प्रकाश मिश्र को दिए। आंगनबाड़ी, आशाओं को स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी ली। बैंक विभाग से चौपाल मे कोई नही होने पर नाराजगी जताई। किसानों से अपील की वह केसीसी कार्ड बैंक के चक्कर नही काटकर सीधे ऑनलाइन कराकर भी बनवा सकते है। शिकायत करने की अपील की। भाजपा जिला पंचायत सदस्य तेजेश्वरी सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि व सपा महासचिव सत्येन्द्र यादव, प्रधान रामस्वरूप मौर्य ग्रामीणों की समस्या को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। इस दौरान सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग, एसड़ीएम वेद प्रकाश मिश्रा, सीएमओ डॉ बालवीर सिंह, एक्सईएन उमेश चन्द्र सोनकर आदि समेत अधिकतर विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। चौपाल मे बैठने की व्यवस्था ठीक नही रहने से फरियादी महिलाये जिला अधिकरी तक नही पहुंच पाई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।