बैकुण्ठवासी पद्माराम कुलरिया जी को अर्पित की भावभीनी श्रद्धाजंलि:समर्पित की गंगा आरती

ऋषिकेश/उत्तराखंड- राजस्थान निवासी गंगा व गौ प्रेमी स्वर्गीय श्री पद्माराम कुलरिया जी के गोलोक गमन पर परमार्थ परिवार एवं कुलरिया परिवार के सदस्यों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उनकी आत्मा की शान्ति हेतु मौन रखा। परमार्थ गंगा तट पर होने वाली माँ गंगा की आरती स्वर्गीय श्री पद्माराम कुलरिया जी को समर्पित की।
कुलरिया जी की याद में आज परमार्थ निकेतन में विशेष पूजन और श्री गीता पाठ का आयोजन किया गया जिसमें सम्पूर्ण कुलरिया परिवार ने सहभाग किया। बैकुण्ठवासी श्री पद्माराम कुलरिया जी को विगत वर्ष गंगा दशहरा के पावन अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने संत व गंगा रत्न की उपाधि से सम्मानित किया था। उन्होंने जीवनपर्यन्त माँ गंगा, गौ और पर्यावरण संरक्षण के लिये कार्य किया।
पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि अद्भुत व्यक्तित्व, सरल हृदय और प्रभु के श्री चरणों में समर्पित जीवन था स्वर्गीय श्री पद्माराम कुलरिया जी का। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे। श्री कुलरिया जी जब तक जियें, दिल से जिये और दूसरों को भी जीने का एक अन्दाज दे गये और बता गये कि गृहस्थ होते हुये संत जीवन कैसे जिया जाता है। सात्विकता और सरलता के साथ वे हमेशा सत्संग, ध्यान, साधना और सेवा में लीन रहते थे। उनकी वाणी में, कर्म में और विचारों में भक्ति की त्रिवेणी बहती थी। गौ माता, माँ गंगा और प्रकृति के प्रति उनका अगाध प्रेम था। आज वे हम सब के बीच भौतिक रूप में तो नहीं है परन्तु अपने सेवा कार्यो से वे हमेशा जीवंत रहेंगे।
पूज्य स्वामी जी ने कहा कि महान आत्माओं का कभी मरण नहीं होता, याद रहे- जो अपने लिये जीते हैं, उनका मरण होता है पर जो सबके लिये, समाज के लिये जीते हैं, उनका स्मरण होता है। ’’क्या मार सकेगी मौत उसे औरों के लिये जो जीता है, मिलता है जहां का प्यार उसे और के जो आसूं पीता है।’’ ऐसे ही थे हमारे पद्माराम कुलरिया जी ईश्वर उनकी आत्मा को शन्ति प्रदान करे।
सुश्री गंगा नन्दिनी जी ने माँ गंगा के तट पर कुलरिया परिवार के सदस्य श्री कान्हाराम जी कुलरिया, शंकरलाल जी कुलरिया, धर्मचन्द जी कुलरिया, सुरेश कुलरिया, नरेश कुलरिया, पुखराज कुलरिया, पंकज कुलरिया सुकदेव जी, पूनम चन्द कुलरिया, बालचन्द जी शर्मा, भूरा राम कुलरिया और परिवार के अन्य सभी सदस्यों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *