नागल /सहारनपुर – पँजाब नैशनल बैंक के मैनेजर पर कस्बे के एक युवक ने अपने उत्पीड़न करने एवं गाली गलौज कर जेल भिजवाऐ जाने की धमकियां देने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष नागल को तहरीर देकर न्याय दिलाने की गुहार लगायी हैं।मिली जानकारी के अनुसार गांव बढेडी निवासी रूपकचौधरी ने बैंक मैनेजर की शिकायत मगलँवार को तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कृषि र्काड नहीं बनाये जाने को लेकर कीथी, जिसके सम्बन्ध मे जिला कृषि अधिकारी ने बैक प्रबन्धक से अपनी बात कराने के लिए शिकायर्कता से कहा जब जिला कृषि अधिकारी से बैंक प्रबंधक ने बात करली तो बाद में बैक मैनेजर ने शिकायर्कता को धमकाया और जेल भी भिजवाऐ जाने की धमकी भी दी,उसके बाद रूपकचौधरी ने थानाध्यक्ष नागल को घटना की जानकारी देते हुए तहरीर देकर उसे न्याय दिलाने की मांग की है।
बताया जाता हैं कि इससे पूर्व भी बैक प्रबन्धक ने और भी ग्रामीणों के साथ र्दुव्यवहार की घटनाओं को अन्जाम दिया था जिसकी शिकायत उन्होंने बैंक के उच्चाधिकारियों से की हुयी हैं, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पपिन चौधरी से भी बैंक मैनेजर र्दुव्यवहार कर चुके हैं जिसकी बात खण्ड विकास कार्यालय में बैक प्रबन्धको की बैठक में ब्लॉक प्रमुख मास्टर विजेन्द्र चौधरी के सम्मुख भी कुछ लोगों ने उठायी थीं तब बैंक मैनेजर ने माफी मांग कर अपना पीछा छुडाया था, अब फिर से कुछ किसानों एवं ग्रामीणो ने बैंक मैनेजर के रैव्वये को लेकर नाराजगी जाहिर की है।
– सुनील चौधरी, सहारनपुर
बैंक मैनेजर पर युवक ने लगाया उत्पीड़न का आरोप:लगायी न्याय की गुहार
