आज़मगढ़ – नवम्बर माह में एक बार फिर नोटबंदी की यादें लोगों के ज़ेहन में ताज़ा हो गयी। त्योहारी सीज़न में बैंकों की लम्बी छुट्टी के चलते लोग एक बार फिर लम्बी लम्बी लाइन लगाने को मजबूर दिखे। आपको बताते चलें कि दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैय्या दूज, सेकेण्ड सैटरडे फिर रविवार की लगातार छुट्टियों के चलते न तो एटीएम फुल हो सके न ही लोगों की जरूरतें पूरी हो सकीं। आलम यह रहा कि लोगों को पैसे के लिए एक बार फिर यहाँ से वहां चक्कर लगाने पड़े। वहां से कहाँ जाएँ ये भी सोचना पड़े। उपभोक्ताओं का कहना था कि त्योहारी सीज़न में बैंकों की दगाबाज़ी ने उनके सामने तमाम परेशानियां खड़ी कर दी। त्यौहार तो खराब हुआ ही, रोज़मर्रा की जरुरतें भी पैसों के बिना ठप पड़ गयी। उपभोक्ताओं का कहना था कि बैंक नहीं खुले रहे तो एटीएम तो चलने चाहिए।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़