तंबौर /सीतापुर – सनातन धर्म मे सावन का महीना अत्यंत महत्वपूर्ण है।पौराणिकता के अनुसार यह महीना शिव शंकर को अत्यन्त प्रिय है।भोले भक्त सावन माह में महादेव भोले नाथ भगवान की पूजा अर्चना, जलाभिषेक व श्रृंगार ख़ुशी पूर्वक श्रद्धा भाव से करते हैं।बेहटा ब्लॉक के सिरकिड़ा ग्राम पंचायत के बाहर दक्षिण में स्थित भगवान चकलेश्वर महादेव का मंदिर विशेष प्रसिद्ध है।यह मंदिर बहुत की पुराना शिव भक्तों की आस्था का केंद्र बिंदु है।सावन माह में शिव भक्त दूर -दूर से आकर भोले भंडारी चकलेश्वर महादेव को बेलपत्र,गंगाजल,धूप,अगरबत्ती, भांगपत्र,दूध,आदि पूजन सामग्री से पूजा अर्चना करते हैं।यह एक प्राचीन मंदिर है यहां चैत्र माह में हजारों की संख्या में दूर-दूर से लोग अपने बच्चो का मुंडन संस्कार कराने आते हैं ।इस दिन बहुत बड़ा मेला भी लगता है।इस मंदिर की शोभा सबका मन मोह लेती है,मंदिर के पूरब बना यज्ञशाला बडा की मनोरम प्रतीत होता है।मन्दिर प्रांगण में और बजी छोटे मंदिर है,जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं।यह हर समय कही न कही रामचरितमानस, भागवत,हवन आदि हुआ करते हैं।शिवभक्त बताते हैं कि यहाँ पर आकर सच्चे मन से मांगी हुई मुराद पूरी होती है।यह एक सच्चा भोलेनाथ का स्थान है।मंदिर के सामने विशालकाय लगे वृक्ष इस मंदिर को और मनोरम बना देते हैं तथा शिव भक्तों को इन लगे हुए वृक्षों की छाया पाकर एक अलग सुकून मिलता है।पूरे सावन माह माह में शिव भक्तो की भीड़ लगी रहती है तथा सोमवार के दिन विशाल मेला भी लगता है।
– सुशील पांडे,सीतापुर
बेहटा ब्लॉक के सिरकिड़ा में स्थिति प्रसिद्ध चकलेश्वर बाबा का स्थान है आस्था का केंद्र
