•आवागमन हेतु बनायी गयी अस्थायी सड़क पर बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं
गाजीपुर- जिलाधिकारी के बालाजी ने उपजिलाधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी सदर कोतवाली को बताया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 (31) पर स्थित बेसों नदी पर निर्मित पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण पुल के नीचे अस्थायी सड़क का निर्माण कराया गया है। उक्त अस्थायी मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन के कारण मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण किसी भी समय कोई भारी दुर्घटना घटित हो सकती है तथा बेसो नदी में जल स्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है। वर्तमान में उक्त अस्थायी पुल से बेसो नदी का जल स्तर मात्र एक फीट नीचे रह गया है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी सदर कोतवाली को निर्देशित किया है कि बेसो नदी के जल स्तर में निरन्तर वृद्धि होने के कारण सुरक्षा एवं सम्भावित दुर्घटना से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त मार्ग पर भारी वाहनों एवं हल्के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित कर दिया जाय तथा हल्के वाहनों राहगीरों को पुल के माध्यम से भेजा जाय। क्षतिग्रस्त मार्ग के दोनों तरफ पुलिस बल की तैनाती अवश्य किया जाय।
– गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट