बेसिक शिक्षा परिषद वेतन भोगी सहकारी समिति की बैठक संपन्न

झांसी। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद वेतन भोगी सहकारी समिति की बैठक हुई। इसमें 12 प्रतिशत ब्याज दर को 11.75 प्रतिशत किये जाने व सचिव पद पर स्थायी नियुक्ति किये जाने का प्रस्ताव बना। अध्यक्षता करते हुए ज़िला सहकारी समिति के अध्यक्ष संजीव तिवारी ने भवन के जीर्ण-शीर्ण होने पर चिन्ता व्यक्त की। उपस्थित ब्लॉक संचालकों ने इस चिन्ता को उचित ठहराते हुए पुनर्निर्माण की मांग रखी। कार्य को कम समय मे करने व कागज़ी भार कम करने के उद्देश्य से कंप्यूटराइज़्ड कराने का प्रस्ताव डाला। इस दौरान गुरसराएँ संचालक गोविन्द सिंह निरञ्जन, बामौर से भूपेन्द्र व्यास, बंगरा से प्रवीन रावत, बड़ागांव से मनोज शर्मा, मऊरानीपुर से आतिश कुमार, मोंठ से चन्द्रशेखर कुशवाहा आदि संचालक उपस्थित रहे। इस दौरान शिक्षक संघ के ज़िलाध्यक्ष जितेन्द्र दीक्षित, लालदीवान यादव, शिवकुमार पाराशर, देवी प्रसाद यादव, सुभाष त्रिपाठी, मृत्युंजय सिंह, मृत्युंजय चतुर्वेदी, संजय द्विवेदी, नोमान आदि शिक्षक नेता मौजूद रहे।

रिपोर्ट: उदय नारायण कुशवाहा झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।