वाराणसी/ पिंडरा-एयरपोर्ट तिराहे से लेकर एयरपोर्ट गेट तक पिंडरा व बड़ागांव ब्लॉक के सैकड़ो छात्र छात्राओ ने राष्ट्रपति व उनकी पत्नी का तिरंगे व फ्रांस के झंडे के बीच स्वागत किया। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति व उनकी पत्नी ने बच्चो के अभिवादन को हाथ हिलाकर स्वीकार किया। वही बीइओ पिंडरा अशोक सिंह व बड़ागांव बीइओ रमाकांत पटेल व शिक्षकगण उपस्थित रहे। पूर्व माध्यमिक मंगारी,पूर्व माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुर,प्राथमिक विद्यालय सगुनहा व रघुनाथपुर के सैकड़ो बच्चे हाथ मे झंडे लिए खड़े रहे। वही दो घण्टे से अधिक समय तक बच्चे खड़े होने से थके थके से नजर आये।
रिपोर्ट-:संजय गुप्ता फूलपुर