बेबिनार पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को दिए ऑनलाइन प्रमाण पत्र

बरेली। कोरोना वायरस संकट के दौरान शहरों के निजी स्कूलों में तो ऑनलाइन पढ़ाई की बात आम है लेकिन पिछले एक माह से सरकारी स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओ, शिक्षामित्रों ने भी बच्चों को व्हाट्सएप पर पढ़ाना शुरू कर दिया है। बेसिक शिक्षा में ऑनलाइन लर्निंग असेसमेंट पर वेबिनार (माइक्रोसॉफ्ट टीम्स प्लेटफार्म पर) द्वारा प्रदेश मे राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉक्टर सर्वेष्ट मिश्र (जनपद- बस्ती) ने 09 अप्रैल 2020 से 03 मई 2020 तक आयोजित किया। यह अपने आप में प्रथम व सफल प्रयास था। जिसमे बरेली से रूपेंद्र सिंह, नीतू चौधरी, अणिमा, सौरभ शुक्ला एवं नम्रता वर्मा ने पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग किया। इस ऑनलाइन लर्निंग असेसमेंट कार्यक्रम मे बच्चों के आंकलन हेतु शिक्षकों द्वारा टूल्स निर्माण करने कि दक्षता को विकसित करने, सीखे हुए कौशल और ज्ञान का प्रयोग कर असेसमेंट/आंकलन सम्बन्धित समस्याओं तथा उनकी जिज्ञासाओं के समाधान में किया जाएगा। रविवार को ऑनलाइन लर्निंग असेसमेंट कार्यक्रम के समापन मौके पर मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी ने प्रतिभागियों से संवाद किया और ऑनलाइन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। मंत्री ने शिक्षकों, अनुदेशकों व शिक्षा मित्रों को ऑनलाइन कक्षाओं के सफल संचालन के लिए प्रोत्साहित करते हुए बधाई भी दी। कार्यक्रम के आयोजक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉक्टर सर्वेष्ट मिश्र ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर शिक्षा निदेशक सुश्री ललिता प्रदीप, सुश्री अनुराधा शर्मा ए.सी.ई.आर (ऑस्ट्रेलिया) तथा कई जनपदों के गणमान्य शिक्षाविद् तथा सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।।

बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।